एशिया की सबसे बडी प्रतियोगिता: शिवपुरी के खिलाडियों ने जीते GOLD मेडल

शिवपुरी। दिल्ली के प्रगति मैदान में 16,17,18, जून को एशिया के सबसे बड़ी प्रतियोगिता हुई जिसमे 45 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ियाओं ने भाग लिया जिसमे भारत के दीपक पुनिया , योगेश्वर दत्त जैसे इंटरनेशनल पहलवानों भाग लिया इस चैंपियनशिप को IHFF (इंटरनेशन हेल्थ एंड फिटनेस फेस्टिवल) और शेरू क्लासिक MMA India जैसी बड़ी संस्थाओं द्वारा कराया गया जिसमे 15 तरह की प्रतियोगिताएं हुई जैसे- बॉडीबिल्डिंग , मिक्स मार्शल आर्ट , आमरेसलिंग , कुश्ती , पावर लिफ्टिंग मैंस फिजिक्स , कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमें देशभर दुनिया के हर देश से चुनिंदा बॉडीबिल्डर और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भाग लिया।

अतिथि के रूप में यहां कई ग्रीन जो की बॉडी बिल्डिंग दुनिया में महान शख्सियत है शामिल रहे, और लगभग 1000 से प्लस कंपनियां प्रोटीन आदि की कंपनियां इंस्टॉल लगाए और जो खिलाड़ी ने अपना प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया अच्छा प्रदर्शन दिया उन्हें कंपनियों द्वारा किया गया पुरस्कार पुरस्कृत किया गया और उनको स्पॉन्सर किया गया। जिसमे शिवपुरी के TFS जिम के वीरा फाइट क्लब से 4 खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करके शिवपुरी का नाम इंटरनेशन खिलाडिय़ों को पटकनी दे कर रोशन किया।

जिसमे बलबीर रावत ने 3 फाइट नॉकआउट जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । साथ ही स्मार्टी सरीन ने भी सिल्वर मेडल जीता और प्रियम नेगी जो की ( हिमाचल के राम नगर ) से शिवपुरी वीरा फाइट क्लब में मिक्स मार्शल आर्ट्स सीख रही है । प्रथम स्थान प्राप्त किया और आकाश रॉय ने 4 स्थान प्राप्त किया । शिवपुरी के खिलाड़ियों को अंगे बड़ाने और IHFF जैसी इंटरनेशन प्रतियोगिता में M.P के लिऐ पहला गोल्ड मेडल जीताने के लिए TFS जिम के डायरेक्टर और खेल प्रेमी मिस्टर हर्ष वर्धन रघुवंशी और रिचा रघुवंशी ने कोच वीरा रावत को 100000 रूपए का चेक देकर सम्मानित किया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *