पहली ही बारिश में खुली पोल: अचानक गिरा नपा का यात्री प्रतीक्षालय,गनीमत रही कि बच्चें इसके नीचे नहीं खडे थे

शिवपुरी। जिले में भ्रष्टाचार अपने पूरे चरम पर है। यहां अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है। हालात यह है कि यह कोई भी योजना आने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ जाती है। न तो यहां सिंध जलाबर्धन योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है और न ही सीबर प्रोजेक्ट का। यहां यह दोनों ही महती योजनाएं दम तोड रही है। इसके बाद भी यहां छोटे छोटे भ्रष्टाचार भी जमकर जारी है।
ऐसा ही मामला आज उस समय प्रकाश में आया जब एक यात्री प्रतीक्षालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया। यह प्रतीक्षालय सिदेश्वर मेला ग्राउण्ड के बाहर नपा द्धारा निर्माण कराया गया था। यहां इस प्रतीक्षालय में गर्मी और बरसात के बीच स्कूली बच्चें यहां अपनी बस का इंतजार करते आसानी से देखे जा सकते है। परंतु बीते दो दिन से हो रही हल्की बारिश से यह यात्री प्रतीक्षालय कमजोर हो गया और आज यह पूरी तरह से जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ उस समय इस प्रतीक्षालय के आसपास कोई नहीं था। अगर कोई आसपास होता तो बडा हादसा हो सकता था।
