फॉरलाईन पर चल रहा था रिपेयरिंग का काम: वन- बे पर BUS ने TAVERA को उडाया,एक की मौत,4 घायल

शिवपुरी। खबर जिले करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां फोरलेन हाइवे पर बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई है। और घायल हुए लोगों को इलाज के लिए करैरा व शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सबार गुजरात से यूपी जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक सभी टवेरा सवार यूपी के जालोंन के रहने वाले 4-5 लोग गुजरात से अपने घर बापस जा रहे थे। इस दुर्घटना में जिला अस्पताल लाए गए सम्मी खान पुत्र फ़िदा खान निवासी अबुद्ल्लापुर कनार जिला जालोंन की मौत हुई है। साथ ही साहे आलम पुत्र संम्मी खान का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। जहां साहे आलम की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष घायलों का उपचार करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। करैरा थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि फोरलेन हाइवे पर रिपेरिंग का कार्य चल रहा था। इसी के चलते हाइवे की एक पट्टी को बंद कर दूसरी पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा था। बुधवार सुबह सात बजे एक बस करैरा से खनियाधाना के लिए रवाना हुई थी। यह बस अपने दिशा में चल रही इसी दौरान अमोला कालोनी-सिल्लारपुर गांव के बीच हाइवे की एक पट्टी बंद होने की वजह से सामने से आ रही टवेरा (GJ15CF9093) और बस (MP33ZC3825) में भिड़ंत हो गई।
