गुस्साई भीड ने लूट की PDS की दुकान: PDS माफिया डकार रहा था गरीबों का हक,ग्रामीणों ने दूकान हीं लूट ली

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास जनपद से हैै। जहां सुमेला गांव की उचित मूल्य की दूकान से अनाज की लूट की घटना देखने को मिली है। जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग एकत्रित होकर आए और अनाज की लूट कर रहें है। बताया जा रहा है कि उक्त पीडीएस माफिया गरीबों के हक का राशन लगातार डकार रहा था। जिसके चलते ग्रामीण इस मामले की शिकायत भी कर चुके थे। परंतु उसके बाद भी यह सुधरने का नाम नहीं ले रहा था और फिर ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में ले लिया।

जानकारी के अनुसार ​दुकान के विक्रेता विजय बंजारा ने बताया कि सेवा सहकारी संस्था द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान पर विक्रेता है बह मंगलवार की दोपहर में राशन बांटने दुकान पर पहुंचा था। राशन बांटना शुरू ही किया था कि ग्रामीण एकजुट होकर दुकान पर आ गए और बिना बातचीत किए दुकान से अनाज लूटना शुरू कर दिया। अनाज की इस लूट में बच्चे, महिलाएं भी शामिल थी। देखते ही देखते ग्रामीण करीब 20-25 बोरी चावल और गेहूं की लूट ले गए। मैने जैसे-तैसे दूकान की शटर गिरा कर दुकान में रखे अनाज को लूटने से बचाया। इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई गई है।

इस घटनाक्रम में बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि दुकान के विक्रेता को शिकायत पत्र के साथ स्टॉक रजिस्टर और दुकान में मौजूद अनाज की बोरियों की गिनती कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है। बता दें, सुमेला गांव की राशन की दुकान लूटने का यह पहला मामला नहीं है। इस दुकान पर पहले भी राशन न बांटने के आरोप लग चुके हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *