अनियंत्रित कार चालक का कहर: पहले कार से पानीपुरी बाले को उडाया ,महिला ने की जमकर बदतमीजी, देखें गाली गलौच का VIDEO

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के चिरायू हॉस्पीटल के सामने की है। जहां एक ठेले चालक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा इतना खतरनाक था कि ठेला पलटकर रोड के दूसरी और जा गिरा ।इस हादसे में एक बुजु्र्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस कार से जैसे ही कार चालक और उसकी पत्नि उतरे तो वहां उपस्थिति भीड ने उन्हें गाली गलौच करना शुरू कर दिया। इस गाली गलौच के बाद महिला भडक गई और उसने भी जमकर गाली गलौच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार भानूप्रताप बघेल पुत्र मानपाल बघेल उम्र 18 साल निवासी तुलसी कालोनी शिवपुरी ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता मानपाल बघेल वहां पानीपुरी का ठेला लगाते है। बीते शाम वह अपना ठेला लगाकर बैठे थे। तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 8052 का चालक अपनी कार से तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए मानपाल बघेल को उडा दिया।
जिससे मानपाल बघेल घायल हो गया। इस मामले की सूचना पर मानपाल बघेल के परिजन मौके पर पहुंचे और वहां जाकर देखा तो उक्त कार में शराब की बोलते मिली। इस कार में एक महिला और एक बच्ची भी थी। तभी वहां मानपाल बघेल के परिजन वहां आ गए और उन्होंने महिला को गाली गलौच शुरू दी। जिसके बाद महिला भडक गई और उसने वहां महिला ने जमकर गालीगलौच करते हुए हंगामा कर दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
वीडियों यहां देखें