बागेश्वर धाम की सुरक्षा में चूक: हमले की धमकी के बीच SHIVPURI का रज्जन खान देशी कट्टे के साथ पकडा, आखिर कैसे शिवपुरी से बागेश्वर धाम पहुंचा यह युवक ?

शिवपुरी। खबर छतरपुर के वागेश्वर धाम से आ रही है। जहां बागेश्वर धाम सरकार की सुरक्षा में चूक हुई है। जहां बीते रोज पुलिस ने एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त युवक शिवपुरी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
छतपरपुर एसपी अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया है कि छतरपुर जिले के गढा गांव में बागेश्वर धाम परिक्रमा मार्ग में पुलिस ने एक युवक को श्रृद्धालुओ की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। उक्त युवक की पुलिस ने जब तलाशी ली तो युवक के पास एक 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा राउण्ड मिले है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 25 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है कि उक्त युवक का नाम रज्जन खान उम्र 44 साल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी शिवपुरी है। इसे लेकर अब सबाल खडा हो रहा है कि आखिर यह युवक कट्टा लेकर बागेश्वर धाम सरकार के प्रागंण में आखिर क्यों गया था। यहां बता दे कि इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 5 दिन के अज्ञात बास पर है उन्हें बाए केडेगरी सुरक्षा सरकार से मिली हुई है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने हिंदू राष्ट्र के बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मध्यप्रदेश सरकार ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। आदेश मध्यप्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर सिक्योरिटी के आईजी ने जारी किया था। उन्होंने अन्य राज्यों के पुलिस विभाग को भी इस आदेश की कॉपी भेजी थी। Y कैटेगरी की सुरक्षा में दो पीएसओ पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर समेत 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इस श्रेणी की सुरक्षा में कमांडो की तैनाती नहीं होती है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अज्ञात लोगों से हमले की धमकियां भी मिल चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि बागेश्वरधाम के परिक्रमा मार्ग पर सैकड़ों लोग परिक्रमा कर रहे थे। तभी युवक को कमर में कट्टा खोंसे देखा गया था। बता दें कि पकड़ा गया युवक रज्जन खान शिवपुरी का रहने वाला है। वह कट्टा लेकर धाम के परिक्रमा मार्ग तक क्यों आया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।