SI अरविंद चौहान की दरियादिली: मजदूर को बिच्छू ने काटा, सोशल पर डाली पोस्ट,बच्चों को खाना लेकर तत्काल पहुंचे

बैराड। खबर जिले के बैराड क्षेत्र की है। जहां एसआई अरविंद चौहान की दरियादिली का एक और नजारा देखने को मिला। बीती रात्रि नदौरा बेयर हाउस के पास एक मजदूर को बिच्छू ने काट लिया। उसके बाद से पूरा परिवार परेशान हो गया और छोटे छोटे मासूम घर पर बिलखते दिखाई दे रहे थे। इस मामले की सूचना साथी पत्रकार धीरज ओझा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
सोशल मीडिया की मुहिम तत्काल रंग लाई और बैराड थाने में पदस्थ एसआई अरविंद चौहान सहित अवधेश शर्मा मौके पर पहुंचे और बच्चों सहित उनके परिजनों का हाल चाल जाना। तत्काल भूख से बिलख रहे बच्चों को खाने पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराकर कोई भी जरूरत होने पर तत्काल फोन करने की कहा। बता दे कि पुलिस की छवि आमजन में काफी अच्छी नही है लेकिन आज भी कई पुलिसकर्मी मानवता को लेकर सजग रहते है। ऐसे में आमजन के पास उनकी मदद करने पहुचे उपनिरीक्षक अरविंद चोहान ने पुलिस की छवि को निखारा है।