दहेज नहीं देने पर शादी के दो माह बाद ही इंजीनियर पति और ससुरालजनों ने अपनी बहु को घर से निकाला

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा के रामजानकी मंदिर के पास की है। जहां एक महिला ने अपने इंजीनियर पति और ससुरालजनों पर दहेज प्रताणना का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने करैरा थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार करैरा कस्बे की राम मंदिर के पास रहने वाली 24 साल की रानी लोधी ने बताया कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को गाजियाबाद के रहने वाले सुनील लोधी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। मेरा पति इंजीनियर था इसलिए मेरे माइक को बालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से 8 लाख रुपए का दहेज भी दिया था। पीडिता ने बताया है कि शादी के एक माह तक ही खुशी-खुशी अपनी ससुराल रही थी।
जब में पहली अपने मायके से ससुराल वापस गई थी। उसी दिन मेरा पति और मेरी सास, देवर दहेज की मांग करने लगे थी। मेरे पति का कहना था कि तुम्हारे पिता ने दहेज कम दिया है इसके लिए मेरा पति चैन, अंगूठी, मोटर साइकिल और 2 लाख रुपए की मांग करने लगा था। जब मैने उनकी मांग पूरी न कर पाने की बात कही तो शादी के दो माह बाद मुझे मेरे पति ने दहेज लाने की कहकर घर से निकाल दिया। तभी से मैं अपने मायके में रह रही हूं। शादी के 2 साल गुजर जाने बाद कभी भी मेरा पति मुझे लेने नहीं आया, और न ही मेरे परिवार से संपर्क किया।
विवाहिता की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने पति सुनील लोधी इंजीनियर, सास सुशीला लोधी, ससुर बद्री प्रसाद लोधी और देवर मनीष लोधी के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।