मेडीकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी, DM के पास पहुंचे पीडित,बोले पुलिस सुनवाई नहीं कर रही

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से कमलांगज से आ रही है। जहां एक परिवार के साथ मेडीकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार कइ महीनों से कर रहा है। परंतु परिवार की सुनवाई नहीं हो सकी है। जिसके चलते आज फिर पीडित परिवार ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से फिर गुहार लगाई है।
कलेक्टर को शिकायत करते हुए कमलागंज की रहने वाली मीना राठौर पत्नी हरिचरण राठौर ने बताया कि वह कमलागंज में रजाई गद्दा की सिलाई का कार्य कर अपनी गुजर बसर करती है। जनवरी माह में मेरी दुकान पर मनियर क्षेत्र का रहने वाला गुलशन प्रजापति आया था। जिसने मुझसे हाथ ठेला कार्ड बनवाने की बात कही थी। साथ ही मेरे बेटे आकाश राठौर को एम्बुलेंस पर नौकरी दिलाए जाने की भी बात की थी।
इसके एवज में गुलशन ने मुझसे 25 हजार रुपए की मांग की थी। धीरे-धीरे करके मैंने 25 हजार रुपए गुलशन के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके साथ ही मेरे परिचित प्रीति चंदेल और इंदर चंदेल को मेडिकल कॉलेज में चपरासी और बाबू की नौकरी दिलाने के नाम पर 30-30 हजार रुपए ऐंठ लिए।
इसके अलावा गुलशन ने हमारे एक और परिचित सलमान खान को भी एम्बुलेंस का ड्राइवर बनाने के नाम पर 5 हजार रुपए ठग लिए। कई महीनों तक वह नौकरी दिलाने का आश्वासन देता रहा। इसके बाद गुलशन के द्वारा हमारे सभी के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए गए। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसी के चलते आज धोखाधड़ी के शिकार हुए हम सभी लोगों ने मिलकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है।