शासकीय जमींन पर अतिक्रमण: लोगों ने रोका तो जमकर पीट दिया, एकजुट होकर पहुंचे SP के पास

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र से है जहां रेलवे स्टेशन रोड पर कृष्णा नगर में चांद वाली माता मंदिर के पास सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्धारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जिसे रहवासियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट दी और मामले में क्रॉस केस दर्ज करवा कर उसमें बेकसूर लोगों के नाम भी जोड़ दिए हैं। रहवासियों ने अतिक्रमण को रोकने के लिए एकत्रित होकर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा ने बताया कि चांद वाली माता मंदिर के पास पड़ी शासकीय भूमि पर दीघोद के रहने वाले अवस्थी परिवार द्वारा पहले कब्जा कर लिया और सरकारी जमीन पर कच्चा निर्माण कर लिया। अब उस जमीन पर प्लॉट काटने की योजना बनाई जा रही है। 17 जून को इसकी शिकायत नगर पालिका सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय में दर्ज कराई थी। इसी शिकायत से भड़के के के अवस्थी व उनके लड़कों दुष्यंत अवस्थी, अवधेश अवस्थी, गिर्राज अवस्थी, बृजेश अवस्थी, देवेंद्र रावत और लवकुश के द्वारा प्रदीप बाजपेई, दीपक बाजपेई, ममता बाजपेई के घर में घुसकर 17 जून की रात मारपीट कर दी गई।
इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी परंतु सामने वाले पक्ष ने भी मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया। इसमें मेरा और रमेश शर्मा सहित ऐसे नाम भी लिखे गए जो मौका वारदात थे ही नहीं। इसके बाद अब अतिक्रमण कर रहा पक्ष लगातार धमका रहा हैं। मंगलवार को हम सभी शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे। आवेदन देकर सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने एवं पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही उक्त सरकारी जमीन पर पार्क बनाने की भी मांग की गई।