सहाब! मेरा पति मेरे फोटो लडकों के साथ EDIT कर FACEBOOK पर अपलोड कर देता है, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है ज​हां एक महिला ने अपने पति द्धारा दहेज के नाम पर मारपीट कर घर से भगाने और जान से मारने की धमकी की शिकायत आज जनसुवाई में पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से की है। महिला का पति लड़कों के साथ फोटो मिक्स करके फेसबुक पर डालता है और महिला पर बदचलन के आरोप लगाता है।जिसकी शिकायत पीड़िता ने सुभाषपुरा थाने में भी दर्ज करायी है। लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते ​महिला ने अपने पति की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और कार्यवाही की मांग कर मदद की गुहार लगाई हैै।

जानकारी के अनुसार मालती आदिवासी पत्नि दीप​क आदिवासी निवासी ग्राम इंदरगढ़ थाना सुभाषपुरा ने बताया कि उसकी शादी राघवेन्द्र नगर थाना दे​हात के निवासी दीपक के साथ हुई थी। महिला की एक बच्ची भी है बह अभी अपने मायके में रह रही है। महिला ने बताया कि उसका पति आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देता है। फेसबुक पर उसके फोटो डालकर उसे बदचलन कहता है।

जिसकी शिकायत महिला ने कई बार सुभाषपुरा थाना में दर्ज करायी है। इतना नहीें पीड़िता ने अपने पति की शिकायत ​देहात थाना शिवपुरी में भी दर्ज करायी है। लेकिन कोई सुनवाई न हाने से महिला भयभीत है जिससे परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने पति पर कार्यवाही की मांग की हैं। जहां पुलिस अधीक्षक ने महिला की सुनवाई करते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *