ड्रग्स मामले में फरार चल रहे मेहता दंपत्ति के खिलाफ LOC जारी, 300 करोड रूपए तक की हैराफेरी का अनुमान, क्या विदेश भाग गए

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक ड्रग पेडलर की तलाश में लगातार ​पुलिस मुंबई की सडके छान रही है। परंतु इस गिरोह का सरगना यह दंपत्ति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि उक्त दंपत्ति पर एमपी पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर एलओसी जारी किया है। इस जोडे पर 300 करोड रूपए की हेराफेरी का अनुमान है। इस मामले का खुलासा ड्रग पेडलर निसार जुबैर खान द्धारा इनके नाम उजागर किए थे।

विदिह हो कि बीते दिनों थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया ने ड्रग पेडलर निसार जुबैर खान निवासी मीरा रोड ठाणें को संदिग्ध हालात में ड्रग के साथ पकडा था। ​जब पुलिस ने इस युवक से पूछतात की तो युवक ने बताया कि वह इस ड्रग्स को आशीष कुमार मेहता और उसकी पत्नि शिवानी मेहता के बताए अनुसार यहां लाया था। इस मामले में पुलिस ने उक्त दपंत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम बनाकर मुम्बई भेजा।

परंतु पुलिस ने यहां पहुंचकर इन समन भिजवाकर थाने बुलाया। परंतु यह दंपत्ति थाने नहीं आए और उसके बाद यह दंपत्ति गायब हो गए। जिसके चलते पुलिस इन दंपत्ति की तलाश में जगह जगह छापेमार कार्यवाही करती रही। परंतु पुलिस के हाथ खाली रहे। इस जोडे को ट्रैक करने के लिए जो कथित धोखाधड़ी करने के बाद स्पष्ट रूप से भाग गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दंपत्ति के खातों से लगभग 300 करोड रूपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिसके चलते अब पुलिस ने इस दंपत्ति पर लुक आउट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होते ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दंपत्ति विदेश भाग गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *