पैदल जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया,मौके पर ही मौत,ड्राइवर गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। फोरलेन हाइवे किनारे पर पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला को ट्रक ने कुचल दिया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे जनकपुर गांव की रहने वाली 75 वर्षीय गेंदारानी पाल अशोक होटल से पैदल हाईवे किनारे अपने घर जा रही थी। इसी दौरान दिनारा की तरफ से आ रहे ट्रक (JK18B0065) ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। ट्रक के पहिए की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिनारा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि ट्रक की जब्ती कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement