पूरणखेडी टोल प्लाजा: कश्मीर से लौट रहे परिवार को टोल कर्मीयों ने बेरहमी से पीटा,महिला और युवतीयों तक को नहीं छोडा,6 के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के पूरणखेडी टोल प्लाजा से आ रही है जहां महाराष्ट्र के परिवार मारपीट का मामला सामने आया है जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर अपने घर महाराष्ट्र अमरावती लौट रहे एक परिवार के साथ रविवार को टोल टैक्स चुकाने की बात पर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर मारपीट हो गई। इस मामले की शिकायत पीडित परिवार ने कोलारस थाने में की। जहां पुलिस ने टॉल के 6 कर्मचारीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले नाजीबुर रहमान पुत्र शाफीउ रहमान ने बताया कि मेरा परिवार दो कार में सवार होकर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की यात्रा कर वापस अपने शहर अमरावती लौट रहा था। रविवार की देर शाम करीब 7:30 हमारी दोनों कार पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुचीं थी।
इसी दौरान हमारी कार टोल की लाइन में लगी हुई थी। टोल बैरियर पर हमारा टोल फास्टैग से नहीं कटा। जबकि फास्टैग में 766 रुपये का बैलेंस उपलब्ध था। जबकि टोल कर्मियों का कहना था कि तुम्हारे फास्टैग का बैलेंस खत्म हो चुका है। इसी बात को लेकर पहले दो टोल कर्मियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
नाजीबुर रहमान ने बताया कि जब हमने कार से उतर कर टोल कर्मियों को गाली देने से मना किया तो टोल कर्मियों ने एकजुट होकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस बीच कार में सवार बच्चियों ने मारपीट कर रहे टोल कर्मियों को रोकने का प्रयास किया तो एक टोल कर्मी ने एक बालिका के सिर में लोहे का पाइप मार दिया। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। इस बीच अन्य बच्चों के साथ भी टोल कर्मियों ने जमकर मारपीट की। लड़ाई झगड़े का वीडियो भी कुछ बच्चों द्वारा बनाया जा रहा था। मोबाइल छीन कर उनके तीन मोबाइलों को तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
मामले मेंं कोलारस थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले परिवार के साथ मारपीट करने वाले अवधेश धाकड़, शेरा गोस्वामी, शिवम भार्गव, सत्येंद्र रघुवंशी, मोहन रघुवंशी और मुनेश धाकड़ के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।