अस्पताल में शराबी का आतंक: मचाया जमकर उत्पाद, स्टाफ सहित एक मंत्री को भी दीं गालियां

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है जहां मेडिकल वार्ड में एक शराबी युवक ने उत्पाद मचा दिय। इस दौरान शराबी युवक ने गाली गलौज भी कर दी। जिसका वडियो अस्पताल के स्टाफ ने बना लिया था जिसमें युवक शराब के नशे में गालियों की बौछार करता हुआ नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार टोरिया निवासी अर्जुन जाटव पुत्र बिरखू जाटव उम्र 40 साल बाइक से जा रहा था। तभी शराब के नशे में बाइक अनियंत्रित हो गई और स्लिप हो गई इसके बाद युवक के पूरे कपड़े और बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना परिजनों को लगी तो परिजन तत्काल से जिला अस्पताल लेकर आए जहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक ने शराब के नशे में जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
वहीं किसी मंत्री को भी गाली दे डाली, इसके बाद अस्पताल में मौजूद स्टाफ के साथ गाली गलौज भी कर दी। अस्पताल के स्टाफ ने जब युवक को कहा की शांत रहो, लेकिन युवक का उत्पाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। वहीं अन्य मरीज भी अस्पताल में भर्ती थे। जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं युवक अपने उत्पाद से नहीं थम रहा था।