12 साल पहले की थी LOVE मैरिज,पति और बच्चों को बाजार भेज फांसी पर झूल गयी

शिवपुरी। खबर शहर के तुलसी नगर कॉलोनी से है जहां एक 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। महिला ने 12 साल पहले लव मैरिज की थी। और मंगलवार को बच्चों और पति को बाजार में भेजकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
महिला के पति विक्रम रावत ने बताया कि मेरी पत्नी वंदना रावत ने मुझे सुबह उठते ही पहले सब्जी लाने के लिए बाजार में भेज दिया था। बाजार से सब्जी लाकर कुछ देर ही मैं घर पर रखा था इसके बाद मेरी पत्नी ने कहा कि बच्चों के स्कूल खुलने वाले हैं इसलिए मैं उनकी बाजार में जाकर कटिंग करा कर लाऊं। वंदना की बात सुनकर मैं अपने दोनों बच्चों को लेकर बाजार में उनकी कटिंग कराने के लिए चला गया था।
वापस आकर देखा मेरे कमरे की अंदर से कुंदी लगी हुई कमरे की खिड़की में से झांक कर देखा तो मेरी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मैं तत्काल अपने बच्चों के साथ देहात थाने पहुंचा था, जहां से पुलिस को अपने साथ लाया तब जाकर घर के दरवाजे को खोला गया। मेरी पत्नी ने फांसी लगाकर किन कारणों से सुसाइड किया है इसका मुझे मालूम नहीं है।
जानकारी के अनुसार 12 साल पहले विक्रम रावत और वंदना रावत लव मैरिज की थी वंदना के दो बच्चे भी हैं। दोनों अपने घर से अलग रह रहे थे। वंदना रावत घर पर सिलाई का काम करती थी और वंदना का पति विक्रम रावत एक्सिस बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है। देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि महिला के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।