MOBILE एसेसरीज का एजेन्ट बनकर दुकानदारों से धोखाधड़ी करता था समीर खान, केस दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक धोखेबाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है मोबाइल एसेसरीज के नाम पर ऐजंट बनकर धोखाधड़ी करने बाले एक युवक के खिलाफ शिवपुरी के एक युवक ने कोतवाली थाने में पहुंच कर माामला दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैै।
जानकारी के अनुसा कपिल कुमार राठौर पुत्र हुकुमचंद राठौर उम्र 38 साल निवासी मनियर ने बताया कि मेरी मोबाइल की शॉप है। मैंने ग्वालियर के रहने वाले मोबाइल एसेसरीज का काम करने वाले एजेन्ट समीर खान पुत्र हमीद खान को 14 हजार 472 रूपए की मोबाइल एसेसरीज ऑर्डर की थी। समीर खान ने सामान का बिल ग्वालियर से बनाकर वॉट्सऐप कर दिया था। साथ ही फोन पे नंबर पर पैसे डालने की बात कही थी। जिसके बाद मेरे द्धारा समीर आरोपी को पैसे डाल दिए गए।
कपिल ने बताया कि 6 फरवरी 2022 को समीर खान के फोन पे नंबर 14 हजार 472 रूपए डाल दिए गए थे। इसके बाद समीर ने मुझे मोबाइल एसेसरीज का सामान नहीं भेजा और न ही पैसे लौटाए। समीर से में कई माह से पैसों की मांग कर रहा था लेकिन समीर बात को टालता रहा। इसके बाद समीर ने फोन पर बात करना ही बंद कर दिया। मेरे साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत मैने कोतवाली में दर्ज कराई है।