धोखाधड़ी: आधार-पैन कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया LOAN, सिविल खराब कर दी

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवक के आधार कार्ड-पेन कार्ड लगाकर लोन निकाल लिया। युवक जब पता चला तो ​पीड़ित युवक ने 181 की मदद से फिजिकल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शिव शक्ति नगर वाले 23 साल के विवेक राजावत पुत्र कृष्णपाल राजावत ने बताया कि मेरे आधार कार्ड और पेन कार्ड लगाकर अज्ञात व्यक्ति द्धारा पहले एक लाख रूपए का का लोन INNOFIN cop. Ltd बैंक द्वारा निकाल लिया गया। इस लोन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भर भी दिया गया। इसके बाद पुनः दस हजार रूपए का लोन निकाल लिया गया।

पीड़ित ने बताया कि इस बात का पता मुझे तब लगा जब मैंने फाइनेंस कम्पनी में नौकरी के लिए अप्लाई किया था। जहां मेरी सिविल स्कोर खराब होने के चलते मुझे नौकरी नहीं मिल सकी थी। मैंने जानकारी जुटाई थी तब कही जाकर मुझे पता लगा था कि मेरे नाम पर किसी ने लोन ले लिया है। जिससे मेरी सिविल स्कोर खराब हुआ है। इसके चलते मुझे नौकरी भी नहीं मिल पा रही है। जिसकी शिकायत मेंने थाने में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *