सहाब! मेरी पत्नि को मेंने पढाया- लिखाया अब वह कपडों की तरह पति बदल रही है, चार शादी कर चुकी है,दो पतियों पर RAPE का आरोप

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने अपनी पत्नि पर गंभीर आरोप लगाए है। पीडित पति का आरोप है कि उसकी पत्नि कपडों की तरह अपने पति को बदलती है। वह अब तक 4 शादियां कर चुकी है और अभी तक दो पतियों के खिलाफ रेप का आरोप भी लगा चुकी है। पीडित पति ने अपनी पत्नि से छुटकारा पाने और अपनी रकम बापस दिलाने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला के पति राजकुमार लोधी ने बताया कि उसकी शादी दिसम्बर 2016 में ओरछा रामराजा मंदिर से हुई थी। उसके बाद वह उसकी पत्नि के साथ रह रहा था। कुछ दिनों बाद उसकी पत्नि बापस अपने मायके चली गई। पीडित पति ने बताया है कि उसने अपनी पत्नि को बीएड डीएड सहित अन्य डिग्री कराई कि जिससे वह आगे भविष्य में नौकरी कर सके। परंतु उसके बाद उसकी पत्नि ने कमल लोधी निवासी पिछोर से शादी कर ली और उसके बाद उसे छोड दिया। पीडित पति ने बताया कि उसका कमल से मन भर गया तो उसने फिर जगभान लोधी से शादी कर ली और जब इन दोनों से विवाद हो गया तो उसकी पत्नि ने दोनों के खिलाफ रेप की एफआईआर करा दी। यह मामला अभी भी न्यायालय में बिचाराधीन है।
इस मामले में पीडित पति का आरोप है कि रेप की एफआईआर दर्ज कराने के बाद वह बापस उसी के पास आ गई और कहने लगी आगे से वह परेशान नहीं करेगी। उसके बाद भी जब पीडित पति उसे रखने तैयार नहीं था तो समाज के बुजुर्गो को बुलाया जिसके चलते उसकी पत्नि ने समाज के लोगों के सामने कसम खाई कि वह आगे से कही नही जाएगी और पति ने उसे फिर से रख लिया।
उसके बाद पति पत्नि में फिर विबाद हो गया तो वह भागकर अमोला थाने जा पहुंची और पीडित पति के खिलाफ ही रेप का आरोप लगाने लगी। जिसके चलते पति ने जब उसके पिता को बुलाया तो पिता ने कहा कि वह उसे 2 लाख रूपए दे दे और उससे छुटकारा पा ले। जिसके चलते बात डेढ लाख रूपए में तय हुई और पति ने अपनी पत्नि को पैसे देकर छुटकारा मिल जाएगा। जिसके चलते उसने अपनी डेढ लाख रूपए देकर छुटकारा पाने की सोचा। वह पैसे लेकर फिर अपने किसी प्रेमी के साथ भीलभाडा भाग गई।
परंतु जब वह लौटकर आई तो पुलिस ने उसे फिर से पीडित के सुपुर्द कर दिया। उसके बाद वह फिर से उसके पास रहने लगी। परंतु बीते 8 मई को वह फिर घर से जेवर और नगदी लेकर भाग गई। पीडित पति का आरोप है कि जब उसने पता किया तो सामने आया कि वह तो उसने भूवरा पंचायत के सहायक सचिव कप्तान लोधी से शादी कर ली है। पीडित पति ने बताया कि कप्तान लोधी की वह दूसरी पत्नि है उसकी पहली पत्नि की मौत हो चुकी है जिसके चलते उसने दूसरी शादी मेरी पत्नि से कर ली है।
पीडित पति ने शिकायत करते हुए आगे बताया है कि जब वह पंचायत के सहायक सचिव के पास पहुंचा और उसे बताया कि उसे पति बापस नहीं चाहिए उसे उसके पैसे और रकम बापस कर दे। जिसपर से सचिव ने पंचायत के सामने कहा कि वह उसके पैसे बापस कर देगा। परंतु उसने पैसे बापस नहीं किए। जब पीडित पति ने सहायक सचिव पर पैसे बापस देने का प्रेशर बनाया तो उसकी पत्नि अब फिर से उस पर आरोप लगा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।