3 बच्चों की मां को लेकर भाग गया रेलवे का कर्मचारी:मुंह बोला भाई बनकर आया था अब रखैल बनाकर रखे हुए है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नि को एक आरोपी द्धारा भगाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपी के चंगुल से अपनी पत्नि को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए एक युवक ने बताया है कि वह शहर के श्रीराम कॉलोनी में निवास करता है और वह नगर पालिका में नौकरी करता है। पीडित युवक ने बताया कि उसके घर पर बीते लंबे समय से मोहना में रेलवे में पदस्थ एक युवक का घर पर आना जाना था। उसकी पत्नि उसे हमेशा मुंहबोला भाई बताती थी। जिसके चलते उसे घर में आने जाने पर कोई रोक नहीं थी।

बीते रोज वह उसकी पत्नि को लेकर भाग गया। पीडित ने बताया कि उसके तीन बच्चे है। जिसमें एक बेटी की शादी को गई है। जबकि दो बच्चे अभी शादी लायक है। परंतु उसकी पत्नि प्रेम में इतनी अंधी हो गई है कि वह जीतेन्द्र शर्मा के साथ भाग गई है। पीडित पति का आरोप है कि जिस जितेन्द्र शर्मा के साथ उसकी पत्नि भागी है वह पहले से ही शादी शुदा है और उसके चार बच्चे भी है। परंतु जीतेन्द्र शर्मा उसकी पत्नि को अपनी रखैल बनाकर रखे हुए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *