बाईक से कर रहा था शराब की तस्करी: 7 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र के दौरानी-परासरी रोड़ पर स्थित बन्दरवावड़ी की है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एक युवक को अबैध शराब की 7 पेटी ओर बाइक के साथ पकड़ा है जबकि एक अन्य युवक जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार छर्च थाना प्रभारी योगेंद्र सेंगर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 युवक अबैध देशी शराब का विक्रय करने बाइक से शराब की पेटी लेकर जा रहे है जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी जहा पुलिस ने सुल्तान पुत्र विनोद उम्र 31 साल निवासी देवरी को बाइक सहित 7 पेटी के साथ पकड़ा जबकि चुक्खी भागने में सफल रहा। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेंद्र सेंगर, आरक्षक सुनील सिह,आरक्षक रमाकांत की सराहनीय भूमिका रही है।
Advertisement