आदिवासी महिला की करोडों की जमींन की विष्णु गुप्ता ने धोखें से करा ली रजिस्ट्री,अब जान से मारने की धमकी दे रहा है

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी कस्बे से आ रही है। जहां एक आदिवासी की विक्रय से बर्जित जमींन को पोहरी के ही एक सेठ ने धोखा देकर अपने नाम करा ली। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुकी है। जहां आदिवासी महिला को महज कार्यवाही का आश्वासन मिल रहा है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडिता विमला पत्नि रघुवर आदिवासी निवासी मझेरा थाना सुरवाया और श्रीवती पत्नि जम्मे आदिवासी निवासी ग्राम सोनीपुरा थाना पोहरी ने बताया है कि उसकी पोहरी में माधौपुर हल्का में सर्वे नंबर 50 रकवा 62 हैक्टेयर उसकी पुस्तैनी जमींन है। इस जमींन पर दो बहनें और एक भाई का हिस्सा है। पीडित महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया है उसकी जमींन पर भाई गजनलाल से बटवारा होना था। जिसके चलते उनका भाई गजनलाल से मुंहबाद हो गया।
इसी का फायदा विष्णु गुप्ता और गिर्राज गुप्ता ने उठाया। यह दोनों उसके पास आए और कहने लगे कि उसके भाई ने उसकी मेन रोड की जमींन का बटवारा अपने नाम करा लिया है और उनके लिए पीछे की जमींन छूटी है। वह तहसीलदार,एसडीएम सबसे पहचान रखता है वह उसका फिर से बटवारा कराकर फ्रंट की जमींन उसे दिला सकता है। पीडिता आदिवासी होने के चलते आरोपीयों की बातों में आ गई।
जिसके चलते पीडिता ने अपने जमींन से संबंधित कागजात उसे दे दिए। अब पीडिताओं को यह तो पता था कि उनकी जमींन विक्रय से बर्जित है तो उसमें रजिस्ट्री को कोई करा ही नहीं सकता जिसके चलते वह विष्णु और गिर्राज के साथ चली गई। जहां ले जाकर आरोपी ने बटवारा के काजगात बताकर उनकी जमींन की रजिस्ट्री करा ली। इस बात कही भनक उन्हें उस समय लगी जब वह अपनी जमींन पर निर्माण करने पहुंचे।
जहां आरोपी विष्णू गुप्ता आ गया और कहने लगा कि यह जमींन तो उनके नाम पर है उसकी रजिस्ट्री भी वह करा चुका है और पुलिस की धमकी देने लगा। जिसके चलते जब पीडित आदिवासी महिलाओं ने इस मामले की शिकायत की तो सामने आया कि उक्त युवक ने सांठगाठ कर इस जमींन को विक्रय से वर्जित कटवाकर रजिस्ट्री कराई है। जब पीडित आदिवासी महिलाओं ने पता किया तो रजिस्ट्रार कार्यालय से उन्हें बताया गया कि यह जो विक्रय की परमीशन इसमें लगाई है वह फर्जी है तो पीडित महिलाओं ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की। जहां एसडीएम से शिकायत के बाद अब आरोपी महिलाओं को पैसे का लालच देकर मामले को रफा दफा करने की बात चह रहे है। परंतु महिलाओं ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज करने और उनकी जमींन की फर्जी रजिस्ट्री को शून्य घोषित करने की मांग की है।