स्टेनों की छात्रा बोली सहाब! मेरी भाभी का भाई मुझे अश्लील मेसैज करता है,मिलने के लिए कमरे पर बुलाता है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक छात्रा ने पुलिस अधीक्षक से अपनी भाई के भाई की शिकायत की है। छात्रा का आरोप है कि उसकी भाभी का भाई उसे बीते लंबे समय से परेशान कर रहा है। वह उसके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता है। फोन पर अश्लील बातें करता है। इतना ही नही आरोपी उसे लगातार कमरे पर बुलाने के लिए फोर्स करता है। इस मामले की शिकायत जब पीडिता ने अपनी भाभी से की तो भाभी ने भी उससे यह कह डाला कि अगर किसाी से भाई की शिकायत की तो पूरे परिवार पर देहज एक्ट लगबा दूंगी।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए मगरौनी की स्टेनों की छात्रा ने बताया कि उसकी भाभी का भाई अजय शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी जैतपुर का उसके घर आना जाना है। जिसके चलते आरोपी अजय शर्मा ने उसका नंबर ले लिया अब अजय शर्मा उसके नंबर पर कॉल कर उससे अश्लील बातें करता है। साथ ही जब उसने कॉल पर उसे ब्लॉक किया तो वह उसे वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता है।
इतना ही नहीं जब पीडिता को आरोपी लगातार परेशान करते हुए कहता है कि वह कोचिंग जाती है तो उसी दौरान वह उससे मिलने कमरे पर आ जाए। जब इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपनी भाभी से की तो भाभी ने भी उसे धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसके पूरे परिवार पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज करा देगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पीडिता को मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।