महिला का रास्ता रोककर बदतमीजी: पति ने रोका तो जमकर पीट दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के राजा की मुडैरी गांव से आ रही है। जहां एक महिला और उसके पति के साथ एक युवक ने पहले तो बदतमीजी की। जब पति ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने पति को जमकर कूट दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने थाना सिरसौद में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जितेंद्र जाटव ने बताया कि शनिवार सुबह मेरी पत्नी और मेरी मां आधार कार्ड को लिंक कराने जा रहे थे, तभी रास्ते में वीरेंद्र जाटव ने मेरी पत्नी को रोक लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा। मैंने इस बात का विरोध किया तो वीरेंद्र जाटव और उसके भाई उत्तम, भानू, सतीश और दीपू ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। जितेंद्र जाटव की मां ने बेटे के साथ हुई मारपीट की शिकायत एसपी ऑफिस में की है। सिरसौद थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *