अमर शहीदों के बलिदान दिवस की स्मृति में निकाली मशाल यात्रा

शिवपुरी। 18 जून को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस को लेकर आज मशाल यात्रा निकाली गई। हर बर्ष की भंति इस बर्ष भी अमर शहीदों के बलिदान को जन-जन के प्रति जाग्रति करने के लिए शहीदों की शहादत की स्मृति में मशाल यात्रा निकाली गई। बता दें कि इस तरह की यात्रा शहीदों की स्मृति समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिंद मिशन एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हर साल निकालती है।
अमर शहीद रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस 18 जून को ध्यान में रखते हुए आज 17 जून को पैदल मशाल यात्रा को शिवपुरी के तात्याटोपे स्मारक से रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, जेलर वीएस मौर्य, माया मौर्य, विधायक वीरेंदर रघुवंशी, प्रहलाद भारती सहित सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण थापलियाल एवं सीआईएटी उप कमांडेंट दिनेश, उप कमांडेंट संजीव जोशी एवं सीआरपीएफ के जवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शहर के नागरिक उपस्थित रहे।
मशाल यात्रा की रवानगी से पहले अमर शहीद तात्याटोपे स्मारक पर पुष्प तोप से सलामी दी गई। इसके बाद यात्रा शहर के भिविन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान इस पैदल मशाल यात्रा का नगर में कई जगह स्वागत हुआ। यात्रा देर शाम तक करैरा पहुंचेगी यहां करैरा में रात्रि के समय शहीदों की शहादत में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तत्पश्चात अगले दिन 18 जून को यह यात्रा करैरा से निकलकर, दिनारा, रक्सा से होकर झांसी पहुंचेगी। आयोजनकर्ता ने बताया है कि जब यह यात्रा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल पर पहुंचेगी तब इस मशाल यात्रा को समर्पित कर 11 तोपों की सलामी दी जाएगी।