हैवानियत: मोर दिखाने के बहाने गेंत में ले जाकर 11 साल की मासूम बालिका के साथ RAPE

शिवपुरी । जिले में एक मासूम के साथ मोर दिखाने के बहाने एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है घटना जिले के पोहरी अनुभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरौआ की है जहा तालाब पर नहाने गई 11 बर्षीय मासूम बालिका के साथ मोर दिखाने के बहाने दुष्कर्म कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी शिकायत परिजनों ने गोवर्धन थाने में दर्ज करायी। जिस पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार फरियादी परिजनों ने थाना पहुंचकर बताया कि वह खेत पर काम कर रहे थे। खेत के पास में स्थित तालाब पर उसकी 11 बर्षीय बालिका अपने छोटे भाई बहनों के साथ नहाने गयी हुई थी। तभी आरोपी मौका पाकर तालाब पर पहुंच गया और मासूम बालिका को मोर दिखाने के बहाने से अपने गेत में ले गया। जहां उसने बालिका के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।

इस दौरान मासूम बालिका ने चिल्ला—पुकारी की तो उसके छोटे भाई बहन मौके पर पहुंचे जिन्हें देख आरोपी बालिका को मौके पर चोढ़ कर भाग गया। जिसके बाद मासूम ने अपने साथ घटित हुई घटना को माता पिता को बताया। परिजनों ने गोवर्धन थाना पहुंचकर आरोपीे के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी। जिस पर पुलिस ने आरोपीे के खिलाप दुष्कर्म की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया। जहां न्यायलय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।