खुशियां मातम में बदली: 24 जून को होनी थी युवक की शादी, दिल का दौरा पड़ने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम ढांड गंढ़ी के रहने वाले 22 साल के युवक को हार्टअटैक आने के बाद मौत हो गई। बताया गया है युवक की आने बाली 24 जून को ही शादी होने वाली थी। लेकिन उससे पहले युवक की हार्टअटैक की बजह मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राहुल राजा चौहान शुक्रवार की रात अपने कमरे में खाना खाकर सो गया था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा। राहुल की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे झांसी के अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार राहुल की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन शादी से पहले आई ऐसी खबर से पूरा परिवार गम में डूब गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर गांव में भी शोक की लहर है।
Advertisement