रास्ता रोककर छेड़छाड़ : लाडली बहना के पैसे निकालने जा रही बहना के साथ छेड़छाड़, बिरोध किया तो सिर फोड़ा

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली राजा की मुढेरी से है जहां एक महिला अपनी सास के साथ लाडली बहना योजना के पैसे निकालने जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ता रोककर महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी महिला पर पूर्व में चल रहे प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। जिसकी शिकायत पीड़ित में थाने में भी दर्ज कराई थी। अब महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजा की मुढेरी की रहने वाली महिला ने आज एसपी को दिए आवेदन में बताया कि 16 जून 2023 को महिला अपनी सास के साथ लाडली बहना योजना के रुपए निकालने जा रही थी। तभी रास्ते में गांव का वीरेंद्र जाटव, उत्तम जाटव, भानु जाटव शिवपुरी में मिल गए और रास्ता रोक लिया और कहने लगे कि जो पहले से प्रकरण मारपीट का चल रहा है, उसमें राजीनामा करो।
जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो महिला के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ करते हुए हाथ पकड़ लिया। वीरेंद्र जाटव ने डंडा सिर में मार दिया। जिसके बाद खून निकल आया। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। वहीं अब एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की है। महिला के पति ने बताया कि आरोपीगण घर के बाहर गांव के लोगों को बिठाकर जुआ सट्टा आदि खिलाते हैं इसका पहले विरोध किया था जिसके चलते आरोपीगणों द्वारा मारपीट की गई। जिसका प्रकरण भी चल रहा है।