ढाई साल पहले LOVE मैरिज : घर में सौतन ले आया, पत्नि को मारपीट कर भगाया

शिवपुरी। लवमैरिज के बाद अपनी ही पत्नि के साथ मारपीट कर घर से भगाकर सौतन को घर में रखने के मामला सामने आया है मामला जिले के कोतावाली थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने लवमैरिज के बाद अपनी पत्नि को घर से भगााकर उसकी सौतन को घर में रख लिया है जब पत्नि ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने अपनी की पत्नि की मारपीट कर दी। युवक ने लवमैरिज के ढाई साल बाद ही अपनी पत्नी को घर से भगाकर उसकी सौतन को घर में रख लिया। जब पत्नि इसका बिरोध करने अपने पति के घर पहुंची तो पति ने लोहे के सरिये से उसका सिर फोड़ दिया। युवती ने अपने पति, सास और सौतन के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस महिला की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अनिता जाटव उम्र 21 बर्ष निवासी राजस्थान शाहबाद की शादी 2021 में फतेहपुर निवासी अजीत जाटव के साथ हुई थी। दोनो लव मैरिज की थी जिससे दोनों के परिजन खुश नहीं थे। दोनों ने अपने परिजनों के विरुद्ध जाकर लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय तक तो दोनों में सब ठीक चला लेेकिनल कुछ माह बाद ही दोनों पति पत्नि में अनवन होने लगी और अजीत अपनी पत्नि के साथ अनीता के साथ मारपीट करता था और बीते 2 महीने पहले ही अजीत ने अपनी पत्नि को मारपीट करते हुए घर से भगा दिया।
पीड़ित युवती ने बताया कि मुझे भगाने के बाद अब मेरे पति अजीत ने रातोर गांव की रहने वाली बबीता नाम की महिला को अपने घर रख लिया है और वह पिछले कई महीनों से रह रही है। जबकि मेरा न ही तलाक हुआ और न ही मेरी रजामंदी ली गई। इस बात का विरोध करने जब मैं भाई और मां के साथ अपने पति के घर शुक्रवार को पहुंची तो मेरे पति अजीत और मेरी सास विमला जाटव ने मुझे घर में घुसने नहीं दिया।
इसके बाद भी में घर के अंदर गई तो बबिता मेरे कमरे में बैठी हुई थी। इसी बात से मेरा पति, मेरी सास और बबिता मुझपे भड़क गए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान मेरे पति ने मेरे सिर में लोहे का सरिया मार दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
