बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पीट-पीट कर दी हत्या : मां बोली- मेरा बेटा हत्यारा नहीं है, बेकसूर है

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से है जहां पिपराहे गांव में एक बेटे ने अपने शराबी पिता की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटा फरार है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया। जिसके बाद आज शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरु कर दी है
जानकारी के अनुसार ठाकुरलाल आदिवासी निवासी पिपराहे गांव बीते रोज की दोपहर अपने घर पर बैठ कर शराब पी रहा था। इसी दौरान ठाकुरलाल का 19 साल के छोटे बेटे नरेंद्र आदिवासी के साथ विवाद हो गई। इसी दौरान नरेंद्र ने लाठियों से अपने पिता की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।
बताया गया है कि मृतक ठाकुर लाल आदिवासी के बड़े बेटे गणेश लाल की शादी 2 जून को हुई थी। 2 जून से ठाकुरलाल लगातार शराब पीकर गांव सहित घर में झगड़ा कर रहा था। ठाकुरलाल आदिवासी अपने छोटे बेटे नरेंद्र को घर में भी नहीं घुसने दे रहा था। संभवत इसी बात से नाराज होकर नरेंद्र ने अपने पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची ठाकुरलाल आदिवासी की पत्नी फरुर ने बताया कि उसका बेटा बेकसूर है उसके पति ने ही अपने आप को खत्म कर लिया है। उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर में कलेश करता रहता था। खाने-पीने के भी सामान नहीं लाता था। आए दिन लड़ाई झगड़ा करना उसका काम बन गया था। छोटे बेटे को भी वह लगातार परेशान कर रहा था। उसके पति ने ही अपने सिर को जमीन से पटक कर अपने आप को खत्म कर लिया।