कंभे पर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था युवक: घिरने से मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा,ठेकेदार के कपड़े फाड़े

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के काठी गांव से आ रही है जहां एक विधुत पोल पर चढ़कर मेंटेनेंस का कार्य कर रहे एक युवक की कंभे से घिर जाने के कारण मौत हो गई है बताया गया है घिरने के बाद युवक घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जिसके परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया है परिजनों ने ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए है। इस दौरान हंगामा कर रहे परिजनो ने ठेकेदार के कर्मचारी के कपड़े तक फाड़ दिए। जिसके बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने ठेकेदार को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को समझाइश देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार करण सिंह जाटव निवासी सरजापुर ने बताया कि दो रोज पूर्व उसके भाई सुगर सिंह जाटव पुत्र कमरिया जाटव उम्र 35 को गांव का रहने वाला रामसिंह अपने साथ मजदूरी के काम से बदरवास थाना क्षेत्र के काठी गांव ले गया था। जहां उसके भाई को लापरवाही पूर्वक बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया था।
बीते रोज की दोपहर सुगर सिंह खंभे से गिर कर घायल हो गया था। यह बात को ठेकेदार सहित राम सिंह ने हमसे छुपा कर रखी थी। बीते कल शाम जब सुगर सिंह के भतीजे ने अपने चाचा को फोन लगाया था तब राम सिंह ने फोन पर सुगर सिंह के खंभे से गिरकर घायल होने की सूचना दी थी। यह सूचना मिलते ही हम सभी काठी गांव के लिए निकले थे तभी रास्ते में रामसिंह और ठेकेदार मिल गए थे गाड़ी में सुगर सिंह मृत अवस्था में डला हुआ था। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने भी सुगर सिंह को मृत घोषित कर दिया था।
जिसके बाद परिजनों ने मृतक के पीएम से पहले ठेकेदार पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से सुगर सिंह की जान गई है। इधर बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि वह रास्ते में है शिवपुरी पहुंचकर परिजनों से बात करेंगे। ठेकेदार पर भी लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले को शांत कर दिया गया है।