LOAN के 80 हजार रूपए निकालने BANK गए युवक का पैसों से भरा बैग चोरी,CCTV में कैद, दतिया से पकड़ा चोर

शिवपुरी। खबर जिले के ​गिजौर्रा थाना क्षेत्र से है जहां एसबीआई में लोन के 80 हज़ार रुपए निकालने पहुंचे एक ग्रामीण के पैसे अज्ञात चोर उस समय चुरा ले गया जब वह बस स्टैंड पर हैंडपंप से पानी पी रहा था। पुलिस ने बैंक और सड़कों पर लगे सीसीटीवी के आधार पर चोर की शिनाख्त की और उसे दतिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नहाटोली निवासी महेश ने पुलिस को बताया कि वह पिछोर स्थित एसबीआई से 80 हज़ार रुपए निकाल कर लाया। जब पिछोर बस स्टैंड पर पहुंचा और बस का इंतजार करने लगा। उसी दौरान प्यास लगने के कारण सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर पानी पीने लगा और उस थैले को जिसमें 80 हज़ार रुपए रखे थे। जिसे बगल में रख दिया। जैसे ही पानी पीकर उठा तो देखा थैला गायब था। आसपास कई जगह देखा पर कुछ नहीं मिला तो सूचना पिछोर पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछोर एसओ जीतेश शिवहरे पुलिस बल के साथ एसबीआई पहुंच गए और बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी को देखना प्रारंभ किया।

सीसीटीवी में एक व्यक्ति जो चेक की शर्ट और गुलाबी कलर का लोअर पहने हैं। वह संदिग्ध तौर पर नजर आया जो किसान की रेकी कर रहा था। बाद में पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी को भी देखा तो वह व्यक्ति लगातार पुलिस की नजर में आया। पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास किए तो उसकी पहचान प्रकाश नगर दतिया निवासी युवक अनुज पुत्र करेला मोगिया के रूप में हुई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी तो अनुज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे चोरी किए गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं। इस पूरी कार्रवाई में आरक्षक राकेश, अजय, आरिफ़ ख़ान, अभिनव श्रीवास्तव, सीताराम, जयकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *