शिवपुरी में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु विशेष परीक्षण शिविर 19 जून को

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में शत-प्रतिशत सैचुरेशन किए जाने के निर्देश दिए है। प्रदाय निर्देशों के क्रम में जिले की समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों के मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविरों के आयोजन किए जाएगें।
इसी क्रम में जनपद पंचायत शिवपुरी एवं नगर पालिका शिवपुरी अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 19 जून को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पोलोग्राउण्ड के सामने कोर्ट रोड शिवपुरी में मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत पोहरी एवं नगर परिषद पोहरी एवं बैराड़ अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 20 जून को जनपद प्रांगण पोहरी मे आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत कोलारस, बदरवास एवं नगर परिषद कोलारस, बदरवास एवं रन्नौद अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 21 जून को जनपद प्रांगण कोलारस, जनपद पंचायत एवं नगर परिषद करैरा अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 22 जून को जनपद प्रांगण करैरा में, जनपद पंचायत नरवर एवं नगर परिषद नरवर एवं मगरौनी अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 23 जून को जनपद प्रांगण नरवर एवं जनपद पंचायत पिछोर, खनियाधाना एवं नगर परिषद पिछोर एवं खनियाधाना अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 24 जून को जनपद प्रांगण पिछोर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
