ट्यूशन से लौट रहे छात्र पर किया कुत्ते ने हमला,हालत गंभीर,मालिक पर मामला दर्ज

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिलोकलां गांव में अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़कर लौट रहे एक 6 वर्षीय छात्र सत्यम रावत पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर उसे काट लिया जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में बेहद गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने कुत्ता मालिक संतोष उर्फ संता रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रामवीर पुत्र घनश्याम रावत का 6 वर्षीय पुत्र सत्यम रावत अपनी बहन रोशनी रावत के साथ बीते रोज गांव में संचालित कोचिंग सेंटर पर कोचिंग पढऩे गया था जहां से लौटते समय मालम रावत के मकान के पास एक पालतू कुत्ते ने सत्यम पर हमला बोल दिया और उसकी ठोड़ी और कान के नीचे काट लिया।

किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्ते को पत्थर मारकर वहां से भगाया इसके बाद परिजन उसे शिवपुरी अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज किया गया। उक्त कुत्ता गांव के संतोष उर्फ संता पुत्र लालाराम रावत का था जिसकी जानकारी कल परिजनों ने थाने आकर दी और आरोपी कुत्ता मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *