श्री बिहारी रेस्टोरेंट पर खाने में निकला कीडा,युवक की हालात बिगडी, अस्पताल में भर्ती

करैरा। जिले के करैरा और कोटा फोरलाईन पर होटलों की हालात अत्यंत बेकार है। यहां एक तो होटलों की संख्या कम है और इन होटलों पर खाने में लगातार कीडें निकलने की शिकायतें मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले अन्नजल होटल का मामला सामने आया था अब नया अमोला टाटा मोटर्स के पास स्थित होटल श्री विहारी जी एवं फैमिली रेस्टोरेंट के खाने में कीड़ा निकला जिसे खाकर युवक वीमार पड़ गया।
फूड पाइजनिंग के चलते उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जब इसकी शिकायत होटल मैनेजर से की गई तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा युवक से पूरा बिल वसूल लिया। शिवपुरी के पुलिस लाइन निवासी बंटी धाकड़ के अनुसार शुक्रवार को वे करैरा गए हुए थे। वहां से लौटते समय अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए होटल श्री बिहारी जी एवं फैमिली रेस्टोरेंट में रुके। यहां खाने के अंत में जीरा राइस का आर्डर दिया। इसे खाते वक्त इसमें एक कीड़ा निकला।
इसकी शिकायत वेटर से की गई तो पहले तो उसने कहा कि यह कीड़ा नहीं है। जब उसे ठीक से दिखाया गया कीड़ा नहीं है। जब उसे ठीक से दिखाया गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद होटल मैनेजर को भी इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उसने कोई भी जबाबदारी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बंटी को कहीं पर उल्टियां भी होने लगीं। उसकी तबीयत विल
बिगड़ती देख होटल संचालक ने पहले तो उससे बिल वसूल किया और फिर रवाना कर दिया | शिवपुरी वापस लौटने के बाद युवक की तबीयत और बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंटी धाकड़ का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इसकी विधिवत शिकायत करेंगे।
वहीं होटल के मैनेजर सचिन यादव का कहना है कि खाना बनाने वाले को समझा देंगे कि वह आगे से ध्यान रखे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही इसी हाइवे पर स्थित अन्न जल होटल के खाने में झींगुर निकला था और लखनऊ का युवक बीमार हो गया था।