पत्नि को लेने ससुराल आया दामाद: पहले चाय नास्ता कराया, फिर दामाद को जमकर कूट दिया,ग्वालियर रैफर

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ब्रह्मथाना गांव से आ रही है। जहां अपनी पत्नि को ससुराल लेने गए दामाद और दामाद के भाई को पहले चाय नास्ता कराया और उसके बाद उनकी जमकर कुटाई कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित दामाद ने पुलिस थाना बदरवास में की। आरोपीयों ने दामाद को इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र चितारा गांव का रहने वाला 24 वर्षीय राजकुमार पुत्र निरपत सिह जाटव अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल ब्रहम्थाना गांव पहुंचा था। जब दामाद ने अपनी पत्नी निशा से ससुराल चलने कही तो निशा ससुराल जाने राजी नहीं हुई। राजकुमार ने बताया मेरा ससूर कल्याण जाटव भी मुझे गालियां बकने लगा और मेरे पिता को बुलाने की बात करने लगा। मैनें अपने पिता निरपत जाटव और मेरे भाई धनपाल को बुला लिया। जब मेरे पिता ने अपने समधी को बहू को ससुराल ना भेजने का कारण जानना चाहा तो कल्याण जाटव और उसके परिवार के लोगों ने मेरे साथ मेरे भाई और पिता की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
इधर, कल्याण जाटव का कहना है कि मेरी बेटी की शादी को दो साल ही हुए हैं। इस बीच तीन से चार बार मेरे दामाद ने मेरी बेटी के साथ मारपीट कर दी। 15 दिन पहले भी मेरी बेटी के साथ मारपीट गई थी। तभी से वह अपने मायके में रह रही थी। बेटी को लेने दामाद और मेरे समधी आये थे जब मैंने लिखा-पढ़ी कर बेटी को ले जाने की बात कही तो मेरे साथ मारपीट कर दी।
