प्लॉट बेचकर भुआ 34 लाख अपने मायके में रख आई, भतीजा चोरी कर फरार हो गया, पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार से आ रही है। जहां कल एक युवक अपने ही घर का ताला तोडकर 33 हजार 500 रूपए लेकर फरार हो गया। यह पैसे युवक के घर में बुआ ने अमानत के तौर पर रखे थे। इस मामले की सूचना मां ने अपनी ननद और पति को दी। जहां सभी पोहरी थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने मामला 33 लाख रूपए होने का चलते गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार भूरी बाई पत्नि दिनेश कुशवाह निवासी पिपरघार ने पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए बताया कि उसके घर में रखे 33 लाख 50 हजार रूपए कोई तालातोडकर चुरा ले गया है। जिसपर थाना प्रभारी विनोद यादव ने महिला से पूछा की इतने पैसे उसपर कहा से आए तो महिला ने बताया कि उसकी ननद रचना कुशवाह जो शिवपुरी में रहती है उसने अभी प्लॉट बेचा था। उस प्लॉट के 34 लाख 50 हजार रूपए वह अमानत के तौर पर यहां पिपरघार में रख गई थी।
जिसपर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और महिला से सबसे पहले घर के लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसमें महिला उसका पति दिनेश और ससुर करण शिवपुरी गए थे। बेटा सुबह 7 बजे घर से भैंस चराने गया है। और वह खेत पर गई थी। जब लौटकर आई तो घर के ताले टूटे हुए मिले। जिसपर से महिला से पूछा कि उसका बेटा कहा है।
तो महिला ने बताया कि उसका बेटा गोलू उर्फ गोविंद कुशवाह भैंस चराने गया है। परंतु वह अभी लौटा नहीं है। जिसपर से परिजनों से सबसे पहले गोलू की खोज करने की कहा। जिसपर पता चला कि भैसें तो घर आ गई परंतु गोलू का कोई पता नहीं है। तत्काल पुलिस समझ गई कि यह चोरी उसके बेटे गोलू ने की है। तत्काल गोलू को फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। पुलिस ने तत्काल युवक की लास्ट लॉकेशन निकाली तो वह पडाव थाना क्षेत्र ग्वालियर आई।
जहां थाना प्रभारी ने तत्काल उक्त मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को दी और ग्वालियर पुलिस की मदद मांगने का अनुरोध किया। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल इस मामले में ग्वालियर एसपी से बात करके पडाव थाने के उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा को इस मामले को ट्रेस करने में मदद करने की कहा।
उसके बाद विनोद यादव मय दल के पोहरी से रवाना हुए और वहां पडाव पुलिस की मदद से आरोपी पुत्र गोलू उर्फ गोविंद कुशवाह को ग्वालियर से होटल मानवीर होटल से गिरफ्तार कर लिया। युवक की तलाशी ली तो उसपर से पुलिस को 33 लाख 50 हजार में से 33 लाख 20 हजार 500 रूपए भी बरामद कर लिए है। बताया गया है कि युवक ग्वालियर में पूरे ऐसो आराम से एसी रूम लेकर रह रहा था। और उसने एक दिन में 29 हजार 500 रूपए खर्च कर दिए।
इस मामले के तत्काल खुलासे में थाना प्रभारी पोहरी विनोद यादव,आरक्षक कुलदीप शर्मा,आरक्षक संदीप राठौर,थाना पडाव में पदस्थ उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा और संजीव यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस इस आरोपी को अभी गिरफ्तार कर अपने साथ पोहरी लेकर आ रही है।