गाय का बछड़ा कुए में घिर गया था,ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां संघेश्वर गांव में एक गाय के बछड़े के कुए में घिर जाने के बाद गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को ग्रामीणों द्धारा बछड़े को सकुशल कुए से बाहर निकाला। गांव बालों को पता चलाा कि एक गाय के बछड़ा कुए में घिर गयी है तो रात के अंधेरे में टोर्च की रोशनी से कुएं में गिरे गाय के बछड़े का सकुशल रेस्क्यू ग्रामीणों द्वारा किया और बछड़े को बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार संघेश्वर गांव में बीते शाम एक गाय का बछड़ा अज्ञात कारणों के चलते कुएं में गिर गया था। देर रात गांव के कुछ युवाओं ने कुएं में बछड़े को देखा था। पानी कम होने की वजह से गाय के बछड़े को ना ही ज्यादा चोटें आईं थी और वह कम पानी होने की वजह से पानी में डूब नहीं पाया था।

बछड़े के कुए में घिर जाने की जानकारी जैसे ही गांव बालों को लगी तो गांव के लोग कुएं पर एकजुट ​हो गए। इसके बाद गाय के बछड़े को कुएं से निकालने का रेस्क्यू शुरू किया गया। ग्रामीणों द्वारा टौर्च की रोशनी में चारपाई की मदद से पहले एक युवक को कुएं में उतारा। इसके बाद रस्सी के सहारे गाय के बछड़े को कुएं से बाहर खींच लिया गया। गाय के बछड़े को ग्रामीणों ने रातभर अपनी निगरानी में रखा और सुबह उसकी मरहम पट्टी कर छोड़ दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *