शिकार की टक लगााकर बैठा था तेंदुआ,राहगीर ने किया कैमरे में कैद, VIDEO वायरल

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला घाटी से आ रही है जहां एक बार फिर तेंदुआ को स्पॉट किया गया। तेंदुआ शिकार की घात लगाए बैठा हुआ था। इसी दौरान बहां से गुजरने बाले राहगीर ने तेंदुए को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जिसकी वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर अपलोड कर दी हैैै।

अमोला घाटी के पास से गुजर रहे पवन दांगी ने बताया कि बह आज गुरुवार की रात्रि दतिया से अपने गांव पचावली थाना रन्नौद कार में सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह अमोला घाटी पहुंचे थे तभी उन्हें सड़क किनारे एक तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया था। तेंदुआ शिकार पर घात लगाए बैठा हुआ था। जब तेंदुए पर कार की लाइट पड़ी तो वह जंगल मे चला गया।

विदित हो कि अमोला घाटी पर पहले भी तेंदुआ को देखा गया था। माधव नेशनल पार्क में तेंदुओं की संख्या में बढ़ रही है हाईवे के नजदीक होने के वजह से इस क्षेत्र में तब तेंदुआ देखा जाने लगा है। और आज बीति रात्र को फिर से यहांं तेंदुआ देखा गया।

बाघ और चीता का नहीं हुआ दीदार

बता दें माधव नेशनल पार्क में अब तीन बाघों को बसाया गया है। इसके अतिरिक्त कूनो नेशनल पार्क से निकलकर पवन और आशा नाम की चीता माधव नेशनल पार्क में कुछ दिन गुजार चुके हैं। लेकिन लोगों को अब तक दीदार नहीं हो सका है। यही वजह कि लोगों के सामने जब भी तेंदुआ आ जाता है लोग तेंदुए में बाघ ओर चीता की झलक देखते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *