पहले शादी की,फिर संबंध बनाए और फिर लिखापढी कर संबंध तोड लिए, अब परेशान कर रहा है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने प्रेमी और पति पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस ने अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडित महिला सीमा पुत्री सूरज सिंह लोधी उम्र 24 साल निवासी भूवरा तहसील पिछोर ने बताया है कि उसके प्रेमी रामकुमार लोधी पुत्र खेमराज लोधी ने बीते 7 अक्टूबर 2019 को अवैधानिक तरीके से शादी कर उसे अपने साथ रखा। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ अवैध संबंध बनाए और फिर आरोपी ने लिखापढी कराकर उससे संबंध विच्छेद कर लिए।
पीडिता ने बताया है कि अब आरोपी रामकुमार उसे प्रताणित कर रहा है। बीते दिनों वह उसके घर आया और घर में रखा सिलाई का 1 लाख रूपए का सामान भरकर अपने साथ ले गया। इतना ही नहीं आरोपी आए दिन उसे प्रताणित कर मारपीट करता है। एक बार उसका पैर भी कुल्हाडी से काट चुका है। इस मामले में पीडिता पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है। परंतु आरोपी को पुलिस हर बार छोड देती है। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।