POLICE ने 18 लाख रूपए से अधिक की स्मैक के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार,NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने एक स्मैकची को पकड़ा है पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ पकड़कर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सुरेश शर्मा करैरा थाना प्रभार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुवार की रात एक युवक जेरवा गांव में अपने खेत में बने कुएं के पास स्मैक बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम को मौके पर पहुंचाया था। जहां एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी के पास से चार ग्राम स्मैक बरामद की गई थी।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र गुर्जर पुत्र हरिकिशन गुर्जर निवासी जेरवा होना बताया था। पुलिस टीम आरोपी को पकड़कर करैरा थाने ले कर आई थी। जहां उस पर एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। बता दें कि करैरा थाना पुलिस ने अब तक 18 लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक पकड़ने में सफलता हासिल की हैं।