BIKE की लाइट के फोकस की बजह से घिरने से मेरा नशा उतर गया, मुझे शराब के लिए पैसे दो, मना किया तो सरपंच की कर दी कुटाई

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां एक सरपंच के साथ मारपीट कर दी है शराब के लिए पैसे मांगने पर सरपंच ने मना किया तो एक युवक ने सरपंंच के साथ ही मारपीट कर दी हैै। जिसकी शिकायत पीड़ित सरपंच ने करैरा थाने में दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने दो लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार सरपंच मनोज कुशवाह ग्राम रामनगर गधाई ने बताया कि में अपने चचेरे भाई होतम कुशवाह के साथ बाइक पर सवार होकर भागवत में भंडारा खाने जा रहे थे। सरपंच मनोज कुशवाह ने बताया कि बाइक को होतम चला रहा था इसी दौरान गांव की पुलिया के पास सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे मनोज जोशी ने बाइक के सामने बाइक अड़ा दी और होतम को गाली बकते हुए बोला,कि तेरी बाइक की लाइट के फोकस के कारण में गिर गया होता।

जिससे मेरा शराब का नशा फट गया है। अब तुझे शराब के लिए पैसे देने होंगे। जब होतम और मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो शराब के नशे धुत्त मनोज जोशी आगबबूला हो गया है और गालियां बकने लगा इतने में पीछे से मनोज का भाई रोहित जोशी भी आ गया। दोनों ने मिलकर लाठी-डंडों से मेरी होतम की मारपीट कर दी। जैसे-तैसे हम मौके से जान बचाकर भागे इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *