रेलवे फाटक का मेंटेनेंस कार्य कल,पूरे दिन बंद रहेगा POHARI रोड़ पर स्थ्ति फाटक,देखें किस मार्ग से होगा आवागमन

शिवपुरी। रेलवे गेट नंबर 59 सी को मेंटेनेंस कार्य हेतु 17 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात बंद रहेगा। रेलवे गेट 59 सी किमी 1194/23-25 को मेंटेनेंस कार्य हेतु 17 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात के लिये बंद किया जायेगा। इस अवधि में यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पिपरसमा वाले रेलवे अंडरपास क्रमांक 56 सी किमी 1190/29-31 से रहेगी।

शिवपुरी—पोहरी रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक पर 17 जून को रेलवे विभाग मेंटेनेंस कराने जा रहा है। इसलिए रेलवे फाटक कल पूरे दिन बंद रहेगा। रेलवे की तरफ से ट्रैफिक थाना पुलिस को लेटर जारी किया है ताकि ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके।

मेंटेनेंस कार्य सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस बीच फाटक बंद रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पिपरसमां रोड से फतेहपुर और मनियर-ईटमा रोड पर शिफ्ट होगा। पोहरी तरफ से आने वाले वाहन सिंहनिवास पुल से फोरलेन होते हुए उक्त दोनों वैकल्पिक मांगों से आ जा सकेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *