SHIVPURI POST-OFFICE ने 25 हजार महिलाओं के खाते खोलकर प्रदेश में बनाया पहला स्थान

शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस में शिवपुरी जिले में 25 हजार महिलाओं के खाते खोले हैं। डाक विभाग ने डीबीटी सक्रिय कराने का भी काम किया है, जिससे महिला हितग्राहियों के खाते में राशि जारी हो सके। लाडली बहना योजना में डाक विभाग द्वारा सबसे अधिक महिलाओं के खाते खोलकर शिवपुरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।

डाक विभाग संभाग गुना के अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि डाक विभाग के डिजीटल बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से शिवपुरी जिले में लाडली बहना योजना के तहत 25 हजार महिलाओं के खाते खोले हैं। शिवपुरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस प्रयास की सराहना की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2018 में डिजिटल बैंक इंडिया, पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत की थी। इसके अलावा तीन महीने विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 30 हजार खाते डाक विभाग ने खोले हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *