शिवपुरी SP की शानदार पहल: जुआ सट्टा और स्मैक की सूचना दो और 1 हजार का इनाम पाओ

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने जुआ सट्टा और स्मैक कारोबारीयों पर लगाम लगाने आज एक आदेश जारी किया है। जिसके चलते अब जिले में कही भी स्मैक,जुआ सट्टा की सटीक सूचना देने और उसे सटीक सूचना पर पकडबाने पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया की ओर से 1 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि शिवपुरी जिले में अवैध जुआ सट्टा संचालन,एवं अवैध मादक पदार्थ स्मैक आदि की विक्रय के स्थान ​व्यक्तियों के नाम पते आदि की सूचना पुलिस को देगा व उत्क अवैध कार्यवाही को संचालित करने बाले व्यक्तियों को पकडवाएगा,उक्त सूचना सत्य पाए जाने जाने पर सूचना देने बाले ​व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की ओर से 1 हजार रूपए का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा। उक्त सूचना देने बाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया है कि इस यह पहल सट्टा जुआ और स्मैक के कारोबार पर रोक लगाने के लिए शुरू की गई है। जिसमें सटीक सूचना देने और पकडवाने में सहयोग करने पर यह इनाम दी जाएगी। ऐसा नहीं होगा कि कोई किसी अन्य जिले का वीडियो भेज दे या पुराना वीडियों भेज दे। अगर पुलिसकर्मी भी इस मामले में कोई लापरवाही वरतेंगे तो उनपर भी कार्यवाही की जाएगी।

इन नंबरों पर दे सूचना
7049101055,7049123434,9479996501,7049123848

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *