शासकीय भूमि पर कब्जा करने बालों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

शिवपुरी। खबर पोहरी अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत तहसील पोहरी के वृत्त-छर्च स्थित ग्राम भैंसरावन की है जहां प्रशासन ने शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण को हटाया गया। भूमि सर्वे नंबर 76, 80 रकबा क्रमशः 8.50, 5.19 हेक्टेयर नोईयत पहाड़ी शासकीय भूमि पर अतिक्रामकों द्वारा झोंपडी, बाउण्ड्री, टीनशेड़ एवं अन्य प्रकार से अतिक्रमण किया गया था।
तहसीलदार तहसील पोहरी अजय परसेडिया, नायब तहसीलदार वृत्त-छर्च अशोक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार वृत्त-गोवर्धन बी.के.शर्मा, थाना प्रभारी थाना छर्च योगेन्द्र सेंगर, राजस्व निरीक्षण वृत्त-छर्च राजेन्द्र प्रसाद ओझा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक वृत्त-पोहरी अशोक वर्मा एवं पटवारीगण, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आरक्षकगण, ग्राम कोटवार के संयुक्त दल द्वारा अतिक्रामकों मनोज यादव, सियाराम यादव, गणेश यादव, बसंती यादव, राकेश यादव द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई।
उक्त शासकीय भूमि से रकबा 2 हेक्टेयर भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जा चुका है तथा उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है। उक्त अतिक्रमण मुक्त शासकीय भूमि का बाजार मूल्य गाईड-लाईन अनुसार 13 लाख 60 हजार रूपये है।