गिरवर पाल हत्याकाण्ड के आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर एकजुट हुआ पाल बघेल समाज,उग्र आंदोलन,सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के कारौठा गांव की है। जहां बीते रोज एक युवक की गांव के ही दबंगों ने हत्या कर लाश पेड पर टांग दी। इस मामले में पुलिस ने पहले तो महज मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लेने की बात कही थी। परंतु परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में आज तीन दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने फिर हंगामा कर दिया।
समाज के लगभग 1 हजार लोग एकजुट होकर करैरा की सडकों पर उतर गए। समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर आक्रोश दिखाते हुए आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड गए। जिसपर से पुलिस ने समाज के लोगों को जल्द से जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। समाज के नेताओं ने ज्ञापन देते हुए बताया है कि बीते तीन दिन पहले कारौठा गांव में गिरवर पुत्र आशाराम पाल उम्र 40 साल की बेटे के सामने ही हत्या कर लाश को पेड से टांग दिया था।
जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में न तो आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज किया था महज पुलिस ने इस मामले को रफा दफा करने के उद्देश्य से इसमें एफआईआर में आनाकानी की। उसके बाद जब परिजनों ने इस मामले में विरोध किया तो आरोपी रहीश,प्रहलाद,जयेन्द्र सिंह,जरदान पुत्रगण ठाकुरदास यादव,लला पुत्र सियाराम यादव,राहुल,अनिल,वीरेन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी कारौठा के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु इस मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इन आरोपीयों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीडित परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी गांव में खुलेआम घूम रहे है।
पाल बघेल समाज के लोगों ने करैरा में रैली निकालते हुए बताया कि उनकी मांग है कि तत्काल आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके मकानों पर बूलडोजर चलाई जाए। साथ ही पीडित परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और परिवार के 5 लोगो को शस्त्र लाइसेंस दिए जाए। इस दौरान होल्कर सेना के पदाधिकारीयों ने जमकर प्रदर्शन किया।