चोरों ने DJ की दुकान को बनाया अपना निशाना,लाखों का सामान चुरा ले गए

रन्नौद। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक युवक की डीजे की दुकान को आज बुधवार—गुरूवार की रात्रि चोरों ने अपना निशाना बनाया है जहां चोरों रात के अंधेरे में दुकान के अंदर से लाखों के सामान पार कर दिया है विदित ​हो कि जिले में आए दिनो चोरी की घटनाएं घटित हो रही है विगत दिवस ही चोरों ने जिले के बीच माधव चौक पर से एक दुकान को अपना निशाना बनाया है इतना ही नहीें जिलेभर में पुुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बलराम सिंह दांगी निवासी ग्राम ब्रहमथाना थाना रन्नौद की डीजे की दुकान से आज रात्रि चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरों ने दुकान के अंदर रखे मशीन,डेकोरेसन का सामान सहित 4 लाख की चोरी की है जिसकी शिकायत पीड़ित ने रन्नौद थाने में की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *