हाईवे में गड्डे से अनियंत्रित हुई कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के P.A राजेन्द्र शिवहरे की कार पलटी, 2 कर्मचारी सहित चालक चोटिल

शिवपुरी। खबर शिवपुरी झांसी फोरलेन हाईवे से आ रही है जहां सुरवाया थाना क्षेत्र में हाईवे पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के जनसंपर्क की कार पलटने से हादसे में मंत्री सिंधिया के जनसंपर्क कार्यालय के 2 कर्मचारियों को मामूली चोंटे आई है। बताया गया कि यह हादसा फोरलेन हाईवे पर अधिक गड्डे होने की वजह से घटित हुआ।
जानकारी के अनुसार सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी राजेंद्र शिवहरे,कप्तान यादव और चालक सोनू धाकड़ कार्यालय के कार्य से शिवपुरी से खोड़ गांव के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान बोलेरो कार सुरवाया थाना क्षेत्र से गुजर रही थी तभी अमोला पुल के पहले हाईवे पर सड़क खराब होने की वजह से अनियंत्रित होकर कार पलट गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घायल कर्मचारियों और कार ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Advertisement