अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष ने लगाया सब्जी का ठैला,बोला मां पैरालाईसेस से पीडित​,किसी ने मदद नहीं की

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर क्षेत्र से आ रही है। जहां भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष ने अब सब्जी का ठेला लगाना शुरू कर दिया है इसका जिम्मेदार मंडल उपाध्यक्ष ने भाजपा को ठहराया है।

नरवर कस्बे के रहने वाले अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का कहना है कि मैं भाजपा में तीन वर्षों से काम कर रहा हूं लेकिन आज तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरी मां पिछले कई वर्षों से पैरालाइसिस के कारण बिस्तर पर हैं। मां के इलाज के लिए मैने कई नेताओं से मदद मांगी लेकिन मेरी किसी ने भी मदद नहीं की।

कई बार क्षेत्रीय नेता मुझे अपने साथ मदद का आश्वासन दिलाने की कहकर भोपाल तक ले गए लेकिन मेरे मां के लिए उपचार के संबंध में किसी भी नेता ने मदद नहीं की। अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी का कहना है कि मैं उपेक्षा का शिकार हुआ हूं। अब मैं हर रोज सब्जी का ठेला लगाकर अपनी मां के उपचार के लिए पैसे एकत्रित करूंगा, और उनका उपचार कराऊंगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *